हजारीबाग: जिले में नशे के व्यापारियों का जाल फैलता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी इनके नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है. आलम यह है कि अब नशे के व्यापारी पैसे का बंटवारा और भय बनाने को लेकर फायरिंग तक कर दे रहे हैं. पुलिस ने रविवार को हुए फायरिंग मामले में इस बात का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, रविवार को जिले के मुख्य झंडा चौक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फायरिंग के पीछे ड्रग्स के पैसे के बंटवारे और भय फैलाने की नीयत का खुलासा किया गया था. हजारीबाग में यह पहला मामला है जब पैसे के बंटवारे को लेकर गोलीबारी की गई हो. इस बाबत हजारीबाग के विभिन्न इलाकों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 3 आरोपियों की गिरफ्तारी चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है. हजारीबाग से फरार आरोपी विक्रम सिंह जिसने फायरिंग की थी उसकी गिरफ्तारी चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है.
गिरफ्तारी के दौरान वाहन से दो पिस्टल, 50 जिंदा कारतूस, लगभग 1 किलो गांजा और ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बड़े और संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है, जो हजारीबाग से चतरा नशे के सामान का व्यापार करता था. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे सभी युवा हैं. ऐसे में अब प्रशासन आम लोगों से अपील भी कर रहा है कि वह नशे की दुनिया में ना जाएं. अगर इस दुनिया में उतरेंगे तो परिणाम बुरा होगा.