झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग फायरिंग मामले में 7 गिरफ्तार, ड्रग्स के पैसों का बंटवारा और दहशत फैलाना था उद्देश्य - हजारीबाग में फायरिंग के आरोप में लोग गिरफ्तार

हजारीबाग में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले दिनों ड्रग्स के पैसे के बंटवारे और भय फैलाने की नीयत से फायरिंग की गई थी.

police-arrested-7-people-for-firing-in-hazaribag
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 10, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 8:12 AM IST

हजारीबाग: जिले में नशे के व्यापारियों का जाल फैलता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी इनके नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है. आलम यह है कि अब नशे के व्यापारी पैसे का बंटवारा और भय बनाने को लेकर फायरिंग तक कर दे रहे हैं. पुलिस ने रविवार को हुए फायरिंग मामले में इस बात का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


दरअसल, रविवार को जिले के मुख्य झंडा चौक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फायरिंग के पीछे ड्रग्स के पैसे के बंटवारे और भय फैलाने की नीयत का खुलासा किया गया था. हजारीबाग में यह पहला मामला है जब पैसे के बंटवारे को लेकर गोलीबारी की गई हो. इस बाबत हजारीबाग के विभिन्न इलाकों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 3 आरोपियों की गिरफ्तारी चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है. हजारीबाग से फरार आरोपी विक्रम सिंह जिसने फायरिंग की थी उसकी गिरफ्तारी चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तारी के दौरान वाहन से दो पिस्टल, 50 जिंदा कारतूस, लगभग 1 किलो गांजा और ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बड़े और संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है, जो हजारीबाग से चतरा नशे के सामान का व्यापार करता था. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे सभी युवा हैं. ऐसे में अब प्रशासन आम लोगों से अपील भी कर रहा है कि वह नशे की दुनिया में ना जाएं. अगर इस दुनिया में उतरेंगे तो परिणाम बुरा होगा.

Last Updated : Aug 10, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details