हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के नीरी जंगल में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. हजारीबाग एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के नीरी गांव के आसपास के जंगलों में 8-10 माओवादियों की चहलकदमी देखी गई है.
हजारीबाग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - पुलिस और नक्सली में मुठभेड़
हजारीबाग में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में दोनों ओर से लगभग 50 राउंड फायरिंग की सूचना है.
झारखंड जगुआर की स्पेशल टीम ने बुधवार रात में केरेडारी से बुंडू पथ पर गेरुवा नदी से एक हजार मीटर की दूरी पर जैसे ही पहुंची की माओवादिओं ने जवानों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी पोजीशन लेते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें:CAA और NRC के समर्थन में खड़े युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग दल ने जताया विरोध
जगुआर के जवानों ने घंटों इंतजार के बाद एरिया को कवर करते हुए मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की, जहां कुछ भी नहीं मिला. इस गोलीबारी में दोनों ओर से लगभग 50 राउंड फायरिंग की सूचना दी गई. गुरुवार को केरेडारी थाना में इस घटनाक्रम को लेकर 8-10 माओवादियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.