हजारीबाग: कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की तमाम जनता को शुक्रिया कहा है. पीएम ने कहा है कि जनता का प्यार ही है कि बीजेपी ने कर्नाटक में भी जगह बनाई है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के बरही में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम का जिक्र किया है.
झारखंड में प्रचार करने आए पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता का किया अभिवादन, कहा- अब बहेगी विकास की धारा - कर्नाटक उपचुनाव परिणाम
कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उत्साह का माहौल है. हजारीबाग के बरही में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटकवासियों को इसके लिए शुक्रिया भी किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में कर्नाटक की जनता ने ऐसा करारा प्रहार किया है, जिसकी आवाज विपक्ष को कई सालों तक सुनने मिलेगी.
कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उत्साह का माहौल है. हजारीबाग के बरही में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटकवासियों को इसके लिए शुक्रिया भी किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में कर्नाटक की जनता ने ऐसा करारा प्रहार किया है, जिसकी आवाज विपक्ष को कई सालों तक सुनने मिलेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने विनाशकारी लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त किया है. परिणाम बीजेपी के पक्ष में आ रहा है.
ये भी पढ़ें:सिसई विधानसभा के बघनी में हो रहा है पुनर्मतदान, हिंसा के बाद रद्द हुआ था मतदान
पीएम मोदी ने कहा कि अधिकतर सीटों में हम आगे हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल में हम जिस सीट पर विजय नहीं हुए थे उन सीटों पर हमने विजय हासिल किया है. उन्होंने कहा कि एक-दो सीट पर बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता चुनाव लड़े थे और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया, जो स्पष्ट करता है कि भारतीय जनता पार्टी के विचार से कर्नाटक की जनता भी प्रेरित है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कर्नाटक में भी विकास की धारा आगे बहेगी.