झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा प्लाज्मा थेरेपी, रफ्तार में तैयारी - जल्द ही हजारीबाग में प्लाज्मा थेरेपी शुरू होगी

आने वाले दिनों में हजारीबाग में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत होगी. इसे लेकर अब तैयारी भी जोर पकड़ती जा रही है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन के तीसरे तल्ले में इसकी व्यवस्था की जाएगी.

Plasma therapy begin soon at Hazaribag Medical College, Plasma therapy will started soon in Hazaribag, news of Hazaribagh Medical College Hospital, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा प्लाज्मा थेरेपी, जल्द ही हजारीबाग में प्लाज्मा थेरेपी शुरू होगी, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की खबरें
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Sep 21, 2020, 2:17 AM IST

हजारीबाग:मेडिकल कॉलेज में शहर के लिए एक बड़ी सौगात है. अब इसमें एक नई सुविधा आने वाले दिनों में मिलेगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत होने जा रही है. प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में चल रही है. विभाग ने भी पत्राचार किया है.

देखें पूरी खबर

जल्द शुरू होगी थेरेपी

पदाधिकारियों की ओर से स्थल निरीक्षण भी किया जा चुका है. नवनिर्मित भवन के तीसरे तले पर इसकी शुरुआत की जाएगी. हजारीबाग सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया कि 3 महीने के अंदर भवन को इंजीनियर हैंडओवर कर देंगे. इसके बाद वो लोग मशीन की खरीदारी करेंगे. मशीन की खरीदारी करने के बाद यह सुविधा हजारीबाग में शुरू हो जाएगी. अभी इस सुविधा के लिए लोगों को रांची और जमशेदपुर जाना पड़ता है. लेकिन इस सुविधा के आने के बाद लोगों को कोरोना से ही नहीं, बल्कि अन्य बीमारी में भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर पुलिसवाले ने किया यौन शोषण, महिला थाना में मामला दर्ज



मिलेगा लाभ
निश्चित तौर पर प्लाज्मा थेरेपी आने से हजारीबाग स्वास्थ्य जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. जिसका लाभ हजारीबाग ही नहीं, बल्कि जिले के आसपास के लोगों को भी मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details