हजारीबाग: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में तीसरे राउंड की शारीरिक जांच शुरू की गई है. इसके पहले दो बार स्वास्थ्यकर्मियों ने डोर टू डोर जाकर हर एक व्यक्ति की शारीरिक जांच की और डाटा कलेक्ट किया था. लेकिन उस डाटा से जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं है. जिला प्रशासन का मानना है कि बीमार लोगों की संख्या बेहद कम है. ऐसे में लगता है कि लोगों ने बात छिपाई है. इसे देखते हुए तीसरे राउंड की शारीरिक जांच थर्मल स्कैनर से आज शुक्रवार से शुरू की गई है. जहां स्वास्थ्यकर्मी हर एक वार्ड में जाकर हर एक व्यक्ति की शारीरिक जांच करेंगे और उनका तापमान रजिस्टर में नोट कर जिला प्रशासन को दिया जाएगा, ताकि हर एक व्यक्ति की स्कैनिंग की जा सके.
कोरोना वायरस: हजारीबाग में फिर से जांच शुरू, पहले हुए टेस्ट से संतुष्ट नहीं जिला प्रशासन - हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने तीसरे राउंड की शारीरिक जांच शुक्रवार से शुरू की है. जिला प्रशासन पिछले दो बार हो चुकी शारीरिक जांच से संतुष्ट नहीं है. इस कारण एक बार फिर से पूरे हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की शारीरिक जांच थर्मल स्कैनर के जरिए शुरू की जा रही है.
हजारीबाग में फिर से शारीरिक जांच शुरू
इस बात की जानकारी हजारीबाग की डीआरडीए डायरेक्टर उमा महतो ने दी है. आदेश निर्गत करने के बाद शुक्रवार सुबह से अलग-अलग टीम के सदस्य वार्ड के लोगों की जांच कर रही है. स्वास्थ्य जांच करने के दौरान वार्ड पार्षद भी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नजर आए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसके पहले भी जांच की थी और एक बार फिर से जांच की जा रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग अपने आप घर से निकल कर जांच करा रहे हैं.