हजारीबाग: आस्था का महापर्व छठ धूमधाम और उत्साह के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. छठ पर्व हो और छठ का गीत न सुनने को मिले तो पर्व में उत्साह भी कम हो जाता है. ऐसे में हजारीबाग की बेटी अंकिता राय ने छठ पूजा के अवसर पर गीत गुनगुनाया है और इसकी लोकप्रियता अब बढ़ती जा रही है.
आस्था का लोक पर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ हिंदू धर्मावलंबी मना रहे हैं. कहा जाता है कि सूर्य ही ऐसे देवता हैं जिनका हमलोग साक्षात दर्शन करते हैं. इस कारण इस पर्व को महापर्व भी कहा जाता है. इस महापर्व की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब छठ के गीत घरों में गुंजती हैं.