झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला - DVC Office Hazaribagh

हजारीबाग में पिछले 2 दिनों से बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. सिर्फ 6 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है. जनप्रतिनिधियों पर आम लोगों का गुस्सा भी उतर रहा है. दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों ने भी रोष में डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी कर दी है.

people are troubled by the power problem for the last 2 days in Hazaribagh
हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा

By

Published : Mar 12, 2020, 4:59 PM IST

हजारीबागः जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. जिससे सभी आम और खास परेशान हैं. 24 घंटे में महज 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है. जिसे देखते हुए विभिन्न वार्ड के पार्षद और उपमहापौर ने डीवीसी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मंदी की मार झेल रहा टाटा मोटर्स कंपनी, 12 और 13 मार्च को फिर से ब्लॉक क्लोजर

जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने के कारण लोगों में काफी अधिक आक्रोश है. उनका कहना है कि यह आक्रोश कहीं विकराल रूप न ले ले, इसलिए डीवीसी जल्द से जल्द बिजली हजारीबागवासियों को उपलब्ध करायी जाए.

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हजारीबाग में डीवीसी कार्यालय बनाकर काम कर रही है और ऐसे में जिले के लोगों को ही बिजली नहीं मिल रही है, यह कहां का न्याय है. जनप्रतिनिधियों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर डीवीसी विद्युत आपूर्ति नहीं करती है, तो अपना बोरिया बिस्तर उठा कर कहीं और चली जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड और हजारीबाग में डीवीसी को काम करने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details