हजारीबागः जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. जिससे सभी आम और खास परेशान हैं. 24 घंटे में महज 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है. जिसे देखते हुए विभिन्न वार्ड के पार्षद और उपमहापौर ने डीवीसी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-मंदी की मार झेल रहा टाटा मोटर्स कंपनी, 12 और 13 मार्च को फिर से ब्लॉक क्लोजर
जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने के कारण लोगों में काफी अधिक आक्रोश है. उनका कहना है कि यह आक्रोश कहीं विकराल रूप न ले ले, इसलिए डीवीसी जल्द से जल्द बिजली हजारीबागवासियों को उपलब्ध करायी जाए.
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हजारीबाग में डीवीसी कार्यालय बनाकर काम कर रही है और ऐसे में जिले के लोगों को ही बिजली नहीं मिल रही है, यह कहां का न्याय है. जनप्रतिनिधियों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर डीवीसी विद्युत आपूर्ति नहीं करती है, तो अपना बोरिया बिस्तर उठा कर कहीं और चली जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड और हजारीबाग में डीवीसी को काम करने नहीं दिया जाएगा.