झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: गर्मी ने किया लोगों का हाल बुरा, ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर

हजारीबाग में लोग पानी के लिए तरस रहे है. ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर

By

Published : May 27, 2019, 11:50 AM IST

हजारीबाग: पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल की समस्या से जिले के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. आलम ये है कि ग्रामीण सूखे नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालकर पीने को मजबूर हैं.

देखें पूरी खबर

महिलाएं सारा काम छोड़ कर उस गड्ढे से पानी लाने को विवश हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण गांव से 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने के लिए विवश है. गांव में एक सरकारी हैंडपंप है, लेकिन वो भी खराब पड़ा है. इस गांव में तीन कुएं भी है, जो सूख चुके है.

ये भी पढ़ें-BF की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने काटे थाने के चक्कर, नहीं रुकी तो लगा ली फांसी

वहीं, जीत के बाद हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद जयंत सिन्हा ने वादा किया है कि हर घर में पेयजल पहुंचेगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि सांसद का यह वादा कब ग्रामीणों की प्यास बुझा पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details