हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में एसीबी की टीम की कार्रवाई में पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी गिरफ्तार हो गया है. पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. पंचायत सेवक के खिलाफ जितेंद्र रजवार नामक शख्स की शिकायत पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढे़ं-जयनगर प्रखंड का पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार, मनरेगा से चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देने के लिए ले रहा था रिश्वत
शेड निर्माण में घूस मांग रहे थे पंचायत सेवक
दरअसल पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी जितेंद्र रजवार से शेड निर्माण के बदले घूस की मांग कर रहे थे. जितेंद्र रजवार के मुताबिक वे 15वें वित्त आयोग मद के 2 लाख 49 हजार 900 रुपये की प्राक्कलित राशि से मरदु सोती गांव में दशकर्मा सेड का निर्माण करा रहे थे. पंचायत सेवक द्वारा इस काम में काफी अड़ंगा लगाया जा रहा था और काम को रोककर भारी भरकम रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिससे तंग आकर एसीबी टीम को शिकायत करना पड़ा. शिकायत मिलने के बाद पंचायत सेवक को ब्लॉक मोड़ के पास बुलाकर जैसे ही पैसा दिया गया वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद उसे एसीबी की टीम हजारीबाग लेकर रवाना हो गई है.
अंचल कार्यालय में हड़कंप
बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम के पहुंचने की सूचना फैलने के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसीबी के भय से कई कर्मी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए. बता दें कि लंबे अवधि के बाद एसीबी की टीम ने बड़कागांव प्रखंड में इस प्रकार की कार्रवाई की है.