हजारीबाग:चौपारण पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला से चौपारण स्थित आवास में भेंटकर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र सोपते हुए अध्यक्ष हेमंत पांडेय ने विधायक को संघ के समस्याओं से रुबरु करवाया और संघ की समस्या को विधानसभा सत्र में रखने की मांग की. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह मांग जायज है और वे इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से इसकी चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इससे अवगत कराएंगे.
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र, कहा- सरकार से हैं बहुत उम्मीदें - पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ हजारीबाग
हजारीबाग में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने बरही विधायक को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र सोपते हुए अध्यक्ष हेमंत पांडेय ने विधायक को संघ के समस्याओं से रुबरु करवाया और संघ की समस्या को विधानसभा सत्र में रखने की मांग की.
![पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र, कहा- सरकार से हैं बहुत उम्मीदें Panchayat Secretariat Self-Ssoervice Asciation demand letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:27:02:1600171022-jh-haz-01-vidhayak-ko-panchayat-sachiwalay-swaym-sewak-sangh-ne-soupa-maang-patra-pic-jhc10054-15092020093603-1509f-1600142763-1094.jpg)
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र को लेकर पार्टी प्रतिनिधियों के साथ स्पीकर ने की बैठक, बीजेपी नहीं हुई शामिल
वहीं, स्वयं सेवकों ने कहा कि प्रदेश के सभी स्वयं सेवकों को इस सरकार से बहुत उम्मीदें है इसलिए विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग किए गए हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें विधायक पर उम्मीद और आशा है कि वे पंचायत स्वयं सेवकों को मानदेय देंगे और एक निश्चित विभागीय कार्य देंगे. बता दें कि पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का चयन किए हुए 4 वर्ष हो गया है परंतु पिछले सरकार की ओर से कुछ भी ठोस आधार नहीं दिया गया. इसलिए नई सरकार से उम्मीद जताते हुए सभी सदस्यों ने अपनी मांग को रखा है. संघ को पूरा विश्वास है कि वर्तमान सरकार पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक को कोई निश्चित मानदेय और एक निश्चित विभाग देगी.