हजारीबाग: सीसीएल क्षेत्र हजारीबाग के तापीन नॉर्थ 42 नंबर खदान के पिंडरा में इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और हजारीबाग से मांडू विधायक जेपी पटेल, रामगढ़ डीएफओ और हजारीबाग प्रक्षेत्र सीसीएल के जीएम ने शिलान्यास किया. इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया.
इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास, अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया अनावरण - अमित शाह ने किया हजारीबाग के इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास
हजारीबाग में इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. बता दें कि दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और हजारीबाग से मांडू विधायक जेपी पटेल, रामगढ़ डीएफओ और हजारीबाग प्रक्षेत्र सीसीएल के जीएम ने शिलान्यास किया.
पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास
कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे
धरती पर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इन दिनों इको पार्क की सबसे अधिक आवश्यकता महसूस की जाने लगी है. ऐसे पार्क पर्यावरण अनुकूल और रोजगार के साथ मनोरंजन के प्रमुख केंद्र होते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पार्क में आकर्षित विशेष प्रकार के वृक्ष, घास के मैदान, रोज गार्डन, टॉपिकल ट्री गार्डन, बांस का जंगल, फव्वारा, बटरफ्लाई पार्क, फूड पार्क, चिल्ड्रन पार्क सहित कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे.