हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में लुना सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
हजारीबाग: ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - हजारीबाग में सड़क हादसा की खबर
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक लुना सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़े-बाबूलाल का सीएम पर तंज, कहा- सीबीआई की एंट्री पर क्यों लगाई रोक, कहीं डायरी का डर तो नहीं
यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरु की बताई जा रही है, जहां बाइक सवार अपने रिश्तेदार के घर से बाजार जा रहा था. पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गाड़ी में मिले कागजात के अनुसार मृतक का नाम कृष्णा कुमार है, जो बड़कागांव झरपो का बताया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग मेरु रोड जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग की है. घटना के जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंची है और लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास कर रही है.