झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन मातम: एक की गोली मारकर हत्या, दूसरे की सड़क दुर्घटना में मौत - विष्णुगढ़ थाना हजारीबाग

नए साल का पहला दिन एक परिवार के लिए दुख भरा रहा. हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोमिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास फर्नीचर दुकान के बाहर बनासो निवासी चुरामन राणा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई.

Hazaribag Police, latest news from Jharkhand, crime in Hazaribag, Vishnugarh police station Hazaribag,  हजारीबाग पुलिस, झारखंड की ताजा खबरें, विष्णुगढ़ थाना हजारीबाग, हजारीबाग में अपराध
घायल के साथ परिजन

By

Published : Jan 1, 2020, 8:13 AM IST

हजारीबाग: पूरा शहर नव वर्ष के स्वागत में लगा हुआ है, लेकिन हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में दो घटना ने परिवार को दुख के सागर में डुबो दिया है. पहली घटना में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

पहली घटना
बता दें कि हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोमिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास फर्नीचर दुकान के बाहर बनासो निवासी चुरामन राणा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जिससे चुरामन राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नए साल में रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चन के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

दूसरी घटना
वहीं, दूसरी घटना में विष्णुगढ़-बगोदर हाइवे 100 पर स्थित अल्पीटो में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दुकान से अपने घर जा रहे थे. तभी हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल है. मृतक का नाम आनंद साव बताया जा रहा है, जो होटल संचालक है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details