हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. कुछ दिन पहले मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शनिवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक केरल का रहने वाला था, जो हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी में कार्यरत था. फिलहाल, शव को आइसोलेशन वार्ड से शव गृह में रखा गया है. मौत के बाद मृतक का कोवीड जांच किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि उसकी मौत कोरोना के चलते हुई है या फिर कोई और कारण से.