झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: केरल के रहने वाले एनटीपीसी कर्मी की आइसोलेशन वार्ड में मौत - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान केरल के एक मरीज की मौत हो गई. बीते शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

isolation ward in hazaribag
एनटीपीसी कर्मी की आइसोलेशन वार्ड में मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 12:07 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. कुछ दिन पहले मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शनिवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक केरल का रहने वाला था, जो हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी में कार्यरत था. फिलहाल, शव को आइसोलेशन वार्ड से शव गृह में रखा गया है. मौत के बाद मृतक का कोवीड जांच किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि उसकी मौत कोरोना के चलते हुई है या फिर कोई और कारण से.

ये भी पढे़ं:भैरवी नदी की तेज धार में बहे 2 बच्चे सहित महिला और पुरुष, देखें युवक ने कैसे बचाई सबकी जान

मौत के बाद मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. उनके परिजन भी केरल से हजारीबाग के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं, एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details