हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के खसकोडी में 25 जून को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें नरेश प्रसाद को गंभीर चोट आई थी. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ थाना का घेराव किया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने में तत्परता नहीं दिखाई. फिलहाल, पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ.
दरअसल, 25 जून को नरेश प्रसाद को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया था, लेकिन वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव के साथ थाना पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगया कि समय पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. 11 दिनों तक पुलिस सोई रही. मौत होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.