झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव को लेकर थाना का किया घेराव - हजारीबाग में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की मौत

हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पहले दो गुटों में मारपीट हो गई थी. इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थी. इलाज के लिए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव के साथ थाना पहुंचे और घेराव करने लगे. इसके साथ ही पुलिस पर आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की.

One person died over land dispute in Hazaribag
थाना का घेराव

By

Published : Jul 6, 2020, 7:39 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के खसकोडी में 25 जून को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें नरेश प्रसाद को गंभीर चोट आई थी. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ थाना का घेराव किया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने में तत्परता नहीं दिखाई. फिलहाल, पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ.

देखें पूरी खबर

दरअसल, 25 जून को नरेश प्रसाद को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया था, लेकिन वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव के साथ थाना पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगया कि समय पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. 11 दिनों तक पुलिस सोई रही. मौत होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी देखें-गाजियाबाद : मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट, सात की मौत, चार घायल

इस मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की लिखित आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. वहीं, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने की मध्यस्थता की और लिखित आश्वासन भी दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details