हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के रसोइया धमना के पास एनएच दो पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त आदमी घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बरही के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हजारीबागः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से विक्षिप्त की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस - हजारीबाग सड़क हादसे में विक्षिप्त की मौत
हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच दो पर सड़क हादसा हुआ. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त की मौत हो गई.
शव
ये भी पढ़े-ठेके के विवाद पर राजधानी में गैंगवार, दिनदहाड़े सड़क पर गोलीबारी, तीन घायल
बताया गया कि मृतक विक्षिप्त था और वह सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कौन था, कहां से आया था, उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. मृतक शर्ट और फुल पैंट पहने हुआ है, उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है.