हजारीबाग: जिले के बरही चौपारण के दनुवा घाटी में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर दो ट्रकों में टक्कर हो गई जिसमें एक चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए चौपारण सीएचसी भर्ती कराया गया है.
हजारीबाग में दो ट्रकों में टक्कर, 1 चालक की मौत 2 लोग घायल - road accident in Hazaribagh
हजारीबाग में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें 1 चालक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल गो गए. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
दो ट्रकों में टक्कर
चौपारण का दनुवा घाटी में लगातार हो रहे हादसे के बाद मौत की घाटी के नाम से जाना जाता है. लोगों का कहना है कि खासकर शादी ब्याह के समय इस तरह की घटना ज्यादा होती है. वहीं सोमवार को हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, आए दिन हो रहे हादसे को रोकने के लिए एनएचआई के द्वारा भी कठोर कदम उठाए गए थे. जगह-जगह ब्रेकर बनाया गया था बावजूद हादसे थम नहीं रहे.