हजारीबाग: योग रखे निरोग इसी मूल मंत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के लोग योग कर रहे हैं. योग का महत्व लोगों तक पहुंचे और लोग योगा कर अपने आप को स्वस्थ रख सकें इसे लेकर लोग काफी जागरुक दिखे. हलांकि विश्व रिकॉर्ड बना चुका भारत में इस बार सामूहिक योगा का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है, लेकिन लोग अपने-अपने घरों में और मैदान में शारीरिक दूरी बनाकर योग करते नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में हजारीबाग के 65 साल के बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने आवास के समीप मित्रों के साथ योग कर निरोग रहने की बात कही. कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी ने कई धार्मिक आयोजन के साथ-साथ इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अपना असर दिखाया है. यही वजह है कि आज के दिन एक साथ सामूहिक रूप से योग करने वाले लोग आज अलग-अलग योग करते देखे जा रहे हैं.