झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बरही विधायक ने सोशल डिस्टेंस के साथ किया योग - बरही विधायक उमाशंकर अकेला

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोग योग कर निरोग रहने की बात कर रहे हैं. वहीं हजारीबाग जिले के बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी अपने दोस्तों के साथ योग किया.

International Yoga Day in hazaribag
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2020, 6:05 PM IST

हजारीबाग: योग रखे निरोग इसी मूल मंत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के लोग योग कर रहे हैं. योग का महत्व लोगों तक पहुंचे और लोग योगा कर अपने आप को स्वस्थ रख सकें इसे लेकर लोग काफी जागरुक दिखे. हलांकि विश्व रिकॉर्ड बना चुका भारत में इस बार सामूहिक योगा का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है, लेकिन लोग अपने-अपने घरों में और मैदान में शारीरिक दूरी बनाकर योग करते नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में हजारीबाग के 65 साल के बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने आवास के समीप मित्रों के साथ योग कर निरोग रहने की बात कही. कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी ने कई धार्मिक आयोजन के साथ-साथ इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अपना असर दिखाया है. यही वजह है कि आज के दिन एक साथ सामूहिक रूप से योग करने वाले लोग आज अलग-अलग योग करते देखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को मिली सफलता, अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण फैला है तो इससे बचने के लिए भी योग की महत्वपूर्ण भूमिका बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस उसी व्यक्ति पर हमला करता है, जिसकी शारीरिक क्षमता कमजोर होती है. ऐसे में तमाम उम्र के लोग इन दिनों अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने खान-पान को बेहतर कर रहे हैं. बल्कि योग के माध्यम से भी शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ा रहे हैं.

भारत में योग विद्या की परंपरा आज की नहीं है. बल्कि काल खंड से योग हमारे ऋषि मुनि से लेकर आमजन तक करते आए हैं और यही वजह माना जाता है कि विश्व के कई देशों के अपेक्षा भारत के जन-जन में शारीरिक क्षमता काफी मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं योग से बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details