हजारीबाग:जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में घरों तक पेयजल पहुंचाना है. हजारीबाग अंचल में भी इस योजना को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जा सके. लेकिन जिले में पेयजल मिशन के कार्य प्रगति से अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- जारी हुआ विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड, सेवा वर्ष- 2021 पुस्तिका में विधायक की उपलब्धियों का लेखा जोखा
धीमी रफ्तार से अधिकारी असंतुष्ट:15 अगस्त 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की घोषणा की थी. जिसके तहत साल 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हजारीबाग अंचल की बात करें तो झुमरी तलैया, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. लेकिन कार्य की प्रगति को देखते हुए अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में पदाधिकारी ने सभी संवेदकों को समय के अंदर टार्गेट पूरा करने का निर्देश दिया है.