हजारीबागः जिले के संत कोलंबस कॉलेज मैदान के पास प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच शिविर जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया है. जहां बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूर या फिर सामान्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाती है. जांच कर उन्हें विभिन्न प्रखंडों में भेज दिया जाता है और फिर प्रखंड में इन्हें क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की जाती है. आने वाले दिनों में हजारीबाग में उम्मीद लगाई जा रही है कि 20 से 30 हजार लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे में बहुत भीड़ लग सकती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. इसे देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने तय किया है कि जैसे ही बाहर से प्रवासी मजदूर आएंगे उन्हें प्रखंडवार गाड़ी में बैठाकर उनके प्रखंड में भेज दिया जाएगा.
आने वाले 7 दिनों में बढ़ सकती है मजदूरों की संख्या, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन - हजारीबाग जिला प्रशसान मजदूरों की स्कैनिंग में जुटा
आने वाले दिनों में हजारीबाग में प्रवासी मजदूरों की संख्या में इजाफा हो सकती है. इसे लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने तय किया है कि अब प्रखंडों में ही प्रवासी मजदूरों की स्कैनिंग की जाएगी ताकि जिले में अत्यधिक बोझ न पड़े. जिसे लेकर जिले के संत कोलंबस कॉलेज मैदान के पास प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच शिविर जिला प्रशासन की ओर से लगाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिजली के बहाने BJP का सरयू राय को झटका देने की कोशिश, कहा- विधायक क्षेत्र पर नहीं दे रहे ध्यान
डॉक्टर और प्रखंड विकास पदाधिकारी बाहर से आए लोगों के लिए इंतजाम करेंगे. इस बाबत प्रखंड में भी तैयारी शुरू हो चुकी है. दारू प्रखंड में अलग-अलग जोन से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग बैरिकेड तैयार किया गया है. उसे बैरिकेड में रेड, ऑरेंज और ग्रीन रंग से ही बनाया गया है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा है कि हम लोग ग्रीन और ऑरेंज को होम कोरेंटिन करेंगे और रेड जोन से आए प्रवासी मजदूरों के लिए इसी परिसर में व्यवस्था किया गया है. कोशिश की जा रही है कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को अच्छी व्यवस्था दी जा सके, ताकि उन्हें किसी प्रकार का समस्या ना हो.