हजारीबाग: इन दिनों पूरे हजारीबाग जिले में आधार अपडेशन का कार्य चल रहा है. जगह-जगह कैंप लगाकर गलती ठीक कराई जा रही है. नए आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. हजारीबाग जिला सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में कैंप तो लगाया गया है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. आलम यह है कि लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर प्रशासन बनवा रहा UID, कर्मी ने कहा- नहीं सुन रहे लोग - हजारीबाग में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं
हजारीबाग जिले में आधार अपडेशन का कार्य चल रहा है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लोग ताक पर रखकर काम करवा रहे हैं. आधार कार्ड अपडेट करने वाले कर्मी का कहना है कि वे लोग लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन कोई नहीं सुन रहा.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव के केली बंगलो के बाहर पसरा सन्नाटा, रांची से पटना शिफ्ट हुए नेता-कार्यकर्ता
'बार-बार बोलने पर भी नहीं मान रहे लोग'
यूआईडी कार्ड बनाने वाले जो व्यक्ति पहुंचे हैं उनका भी कहना है कि डर जरूर लगता है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण कैंप में यह स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर आधार कार्ड अपडेट करने वाले कर्मी का कहना है कि वे लोग लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति नियम का पालन नहीं कर रहा है. इस कारण भीड़ की स्थिति बनी हुई है. उनका यह भी कहना है कि अगर वे संक्रमित हो जाएंगे तो फिर यह काम भी बाधित हो जाएगा.