हजारीबागः जिला के पदमा की रहने वाली रेशमी देवी को मरने के बाद भी सम्मान नसीब नहीं हुआ. रेशमी देवी हजारीबाग जिला के पदमा के सूरजपुरा गांव की रहने वाली थी. जिसका शव सोमवार को संदिग्ध अवस्था में मिला. पति पर ही हत्या का आरोप लगा है, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी
मृतका के पति का नाम दीपक राम है. मरने के बाद पुलिस पंचनामा करने के लिए घर तो पहुंची. लेकिन पोस्टमार्टम करने के लिए शव हजारीबाग पुलिस कस्टडी में ना भेजकर परिवार वालों के साथ ही भेज दिया. उसे एक एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ. ऐसे में किसी तरह ऑटो में शव बांधकर पोस्टमार्टम करने के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. फिर यहां से उसी तरह ऑटो से शव घर ले जाया गया.