झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः शादी के 24 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

हजारीबाग में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता की शादी को मुश्किल से एक महीना भी नहीं हुआ था. परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं ससुरालवालों ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Newly married woman died in Hazaribag
नवविवाहिता की मौत

By

Published : May 31, 2021, 10:57 AM IST

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के नई टांड में नवविवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका वैजयंती गिरिडीह जिले के सरिया तेलीसिंघा की निवासी है जिसकी शादी बरही निवासी रामेश्वर यादव से 7 मई को हुई थी. दरअसल, गिरिडीह जिला के सरिया तेलीसिंघा गांव के निवासी महेंद्र यादव ने बड़े ही अरमानों के साथ अपनी बेटी वैजयंती का विवाह बरही के नई टांड ग्राम निवासी रामेश्वर यादव से करवाया था. विवाह पिछली 7 मई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ लेकिन उनकी बेटी के हाथों में लगी मेहंदी का रंग अभी गया भी नहीं था कि उसके ससुराल से उसकी मौत की खबर पहुंची. इस घटना से उसके पिता समेत सभी दंग रह गए.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में पूछताछ के लिए एक शख्स को थाने ले गई थी पुलिस, लौटाई लाश

वैजयंती के ससुराल वालों ने बताया कि वैजयंती देवी को पेट में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को विवाहित की मौत की सूचना मिलने पर उनके मायके वाले गिरिडीह जिला सरिया थाना के तेलीसिंघा गांव से उसके ससुराल बरही नईटांड पहुंचे.

इधर जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बरही थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर हजारीबाग भेज दिया. वहीं, मौके पर से बरही पुलिस ने उनके पति को पूछताछ के लिए थाना लाया है. बरही पहुंचे मृतका के चाचा दुलारचंद यादव और सुरेंद्र यादव ने संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी भतीजी वैजयंती देवी की हत्या ससुराल वालों ने की है. उन्होंने इसकी जांच और करवाई की मांग पुलिस से की है.

वहीं, मृतका के पति और ससुराल वालों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. इधर मृतका के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि पिछले 7 मई को हिंदू रीति रिवाज से वैजयंती कुमारी का विवाह बरही नईटांड निवासी रामेश्वर यादव से हुआ था. रामेश्वर यादव का यह दूसरा विवाह है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details