झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: मानवता हुई शर्मसार, कुत्ते का निवाला बना नवजात का शव, तमाशबीन बने रहे लोग - कुत्ते का निवाला बना नवजात का शव

हजारीबाग में एक घटना ने मानवता पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया. जहां एक नवजात बच्ची का शव कुत्ते का निवाला बन गया. जब मोहल्ले के लोगों ने इसे देखा तो प्रशासन और हजारीबाग में काम कर रही मुर्दा कल्याण समिति के संस्थापक मोहम्मद खालिद को दिया. जिन्होंने शव को उठाकर अपने साथ ले गए और आस-पास के लोग तमाशाबीन बने रहे.

शव को उठाते लोग

By

Published : Nov 19, 2019, 8:16 PM IST

हजारीबाग: शहर के बीचोबीच सदर थाना क्षेत्र के राजा बंगला रोड में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. निजी नर्सिंग होम के सामने सड़क पर फेंके गए नवजात के शव को कुत्ते ने अपना निवाला बना लिया और लोग तमाशाबीन बने रहे. मामला काफी संवेदनशील होने के बाद भी आस-पास के अस्पतालों के प्रबंधक, डॉक्टर और कर्मी ने इसे देखना मुनासिब नहीं समझा और ना ही प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा.

देखें पूरी खबर

तमाशाबीन बने रहे लोग
हजारीबाग में एक घटना ने मानवता पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया. जहां एक नवजात बच्ची का शव कुत्ते का निवाला बन गया. जब मोहल्ले के लोगों ने इसे देखा तो प्रशासन और हजारीबाग में काम कर रही मुर्दा कल्याण समिति के संस्थापक मोहम्मद खालिद को दिया. जिन्होंने शव को उठाकर अपने साथ ले गए और आस-पास के लोग तमाशाबीन बने रहे.

ये भी पढ़ें-मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में बुधवार को रांची पहुंचेगी 13 सदस्यीय टीम, चुनाव और सुरक्षा तैयारियों की होगी समीक्षा

कुत्ते नोच रहे थे शव
मोहल्लावासियों के अनुसार दोपहर के वक्त जब वे सड़क से गुजर रहे थे तब कुत्ते को शव नोचते हुए देखा. इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी गई. इसके साथ ही उनमें से कुछ लोगों ने मोहम्मद खालिद को भी इसकी सूचना दी. मोहम्मद खालिद ने बताया कि यह बच्ची है और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इसे यहां सड़क किनारे फेंक दिया. क्योंकि आसपास कई निजी नर्सिंग होम चलते हैं इस कारण यह शंका है कि यह इनकी ही करतूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details