हजारीबाग: जिले में नए एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) ने पदभार ग्रहण कर लिया है. तत्कालीन एसपी कार्तिक एस (SP Karthik S) ने उन्हें पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद के साथ ही एसपी मनोज रतन चौथे ने अपनी प्राथमिकता बताई. वहीं तत्कालीन एसपी ने कहा कि हजारीबाग में पुलिस ने टीम भावना के साथ काम किया, कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. नए एसपी को सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड (Sushil Srivastava Murder Case) मामले में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
इसे भी पढे़ं: 13 आईपीएस का तबादलाः बोकारो आईजी को हटाया, बदले गए चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग के एसपी
एसपी मनोज रतन चोथे ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा. संगठित अपराध, कोयला तस्करी या पशु तस्करी क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र अभी भी नक्सल प्रभावित है, उन क्षेत्रों को नक्सल मुक्त कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला एक महत्वकांक्षी और अति महत्वपूर्ण जिला है. पुलिस पब्लिक के साथ फ्रेंडली होकर अपनी सेवा देगी. पुलिस का काम टीम वर्क से पूरा होता है, मुझे विश्वास है कि हमारे कनीय पदाधिकारी अपराध मुक्त जिला बनाने में हमें सहयोग करेंगे.