झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NCRT ने कराया कला उत्सव का आयोजन, हजारीबाग के 12 छात्र हुए चयनित

भारत सरकार और एनसीईआरटी की ओर से कला उत्सव (Art Festival) 2021 का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड के कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. हजारीबाग समाहरणालय परिसर में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी.

NCRT organized art festival
कला उत्सव का आयोजन

By

Published : Nov 23, 2021, 3:57 PM IST

हजारीबाग:स्कूली बच्चे कला की ओर आकर्षित हो इसके उद्देश्य से इन दिनों भारत सरकार और एनसीईआरटी की ओर से कला उत्सव (Art Festival) 2021 का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राज्य के सरकारी और निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कला उत्सव में चयनित छात्रों का ऑनलाइन ऑडिशन लिया गया. हजारीबाग समाहरणालय परिसर में छात्रों ने बहुत ही शानदार तरीके से ऑनलाइन ऑडिशन दिया.

इसे भी पढ़ें:इंजीनियर पान वालाः सौ तरह के पान का जायका, कभी चखा है ₹2100 का पान



हजारीबाग जिले में कुल 12 विद्यालय के सफल बच्चों ने समाहरणालय सभागार में ऑनलाइन मोड में आपने विविध कला का प्रदर्शन किया. जिसका मूल्यांकन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय में बैठे निर्णायक दल ने मूल्यांकन किया.

देखें पूरी खबर
इन छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति


ओम वर्धन पांडे, डीएवी पब्लिक स्कूल ने शास्त्रीय संगीत गायन विद्या में राग यमन कल्याण के तहत 'श्याम बजावट आज मुरलिया' की प्रस्तुति दी. वहीं कार्मेल कन्या उच्च विद्यालय की निधि कुमारी ने शास्त्रीय संगीत 'पिया तोसे लागा जो ये मन' गाकर सबका मन भा लिया. वहीं डीएवी कि श्रुति ने पारंपरिक लोकगीत 'लाली ले लाली चुनरिया बोल बोल गोरिया ना' गाया. जबकि मुस्कान मुरमुर ने मांदर वादन पारंपरिक लोक वादन की प्रस्तुति दी. अंत में तेजस सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल ने कहरवा ताल में एकल तबला वादन को सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details