हजारीबाग: प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी बंदखोर गांव में जगह-जगह पोस्टर चिपकाया गया है. जहां नक्सलियों ने अपनी वर्षगांठ बनाने की अपील की है.
पोस्टरबाजी से दहशत
एक बार फिर विष्णुगढ़ प्रखंड में माओवादी के नाम पर पोस्टरबाजी किया गया है. सुदूरवर्ती घरकी और बंदखोर गांव में जगह-जगह पोस्टर देखा गया है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि एमसीसी ने अपने 16वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. साथ ही साथ जल जंगल जमीन की लड़ाई पर भी टिप्पणी की गई है. पोस्टर लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल भी देखने को मिला है.