हजारीबागः जिले में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर शिकायत दर्ज करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. वहीं राज्य सरकार ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से 15 अगस्त तक जांच रिपोर्ट की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःहजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं बन रहा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, लोग हो रहे परेशान
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं बन रहा था प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान - झारखंड सरकार
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने सरकार इस मामले में जवाब-तलब किया है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर समाजसेवी गणेश कुमार सीटू ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि जन्म लेने वाले बच्चे को जन्म प्रमाण पत्र लेने का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन हजारीबाग मेडिकल अस्पताल की व्यवस्था के कारण लगभग 4000 से अधिक बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. इस शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया है और विभाग से जांच कर अविलंब रिपोर्ट की मांग की है.
Last Updated : Aug 12, 2021, 11:55 AM IST