हजारीबाग: सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. इसे भगवान शिव का प्रिय महीना कहा जाता है. ऐसे में भगवान शिव को खुश करने के लिए भक्त कांवर लेकर शिव दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं. जो लोग कांवर लेकर नहीं जाते हैं, वो घर पर ही पूजा करते हैं. इस दौरान भगवान शिव के भजनों की भी धूम होती है. ऐसे में हजारीबाग के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों शिव भजनों से सजे अलबम बनाने में जुटे हैं.
इस अलबम में भगवान शिव वैरागी रूप में पार्वती के साथ पहाड़ों पर नजर आए और उनके भक्त शिव गाने पर थिरकते रहे. जब भजन फिल्माया जा रहा था तो उस वक्त ग्रामीण भी उत्सुकता के साथ देखते नजर आए. दरअसल, स्थानीय कलाकार भगवान शिव पर अलबम बना रहे हैं. हजारीबाग के कदमा गांव के पास प्राकृतिक वादियों के बीच में स्थानीय कलाकार अपनी टीम के साथ कम संसाधन में अलबम बना रहे हैं. उनका कहना है कि सावन के महीने में भक्ति गीत की मांग काफी रहती है. लोग घर, दुकान या फिर मंदिर में शिव भजन बजाते हैं.