हजारीबाग: स्वच्छ भारत मिशन देश का सबसे बड़ी योजना है. जिसके तहत खुले में शौच मुक्त देश बनाने की परिकल्पना की गई है. ऐसे में गांव में तो शौचालय बन गए हैं. शहरी क्षेत्र में इस बाबत नगर निगम ने भी कई शौचालय का निर्माण किया है लेकिन इनमें से कई ऐसे शौचालय हैं जिसका उद्घाटन नहीं हुआ है तो कई ऐसे हैं जो बंद पड़े हैं. ऐसे में अब नगर निगम इसे चालू करने की योजना बना रही है.
हजारीबाग में कई ऐसे शौचालय हैं, जो लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए हैं लेकिन अब ये शौचालय बंद पड़े हैं. इसे चालू करने के लिए कोशिश भी किया गया लेकिन सारी कोशिश बेकार साबित हुई है. यही नहीं शहरी क्षेत्र में भी कई शौचालय हैं, जो रख रखाव के अभाव के कारण खराब हो गए हैं. जिसके कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. राहगीर भी परेशान रहते हैं. ऐसे में अब नगर निगम हजारीबाग के 3 शौचालय जो लाखों रुपये खर्च करके बनाए गए थे, उन्हें चालू करने के लिए योजना बनाई जा रही है. इस लेकर सुलभ इंटरनेशनल से बात किया गया है. जिसे शौचालय हैंड ओवर किया जाएगा.