हजारीबाग: इन दिनों मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म देना है. पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. पदाधिकारियों का भी कहना है कि इस तरह का आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाता है. वहीं खिलाड़ियों का भी कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिलती है. अगर इस तरह का आयोजन होता रहे तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता हुई नहीं प्रखंड स्तर पर हो रही तैयारी, उठ रहे सवाल
झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति भी कर रही है. इसके लिए अलग-अलग स्तर और अहर्ता रखा गया है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे राज्य भर में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हजारीबाग में भी यह प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आए खिलाड़ियों का कहना है कि हम लोगों को उचित माहौल गांव में नहीं मिल पाता है. लड़की होने के कारण गांव में खेलना भी बहुत मुश्किल है. उसके बावजूद भी लड़कियां कड़ी मेहनत करती हैं, ताकि वो देश के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन कर सकें.