हजारीबाग: तीसरे चरण के मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. सुबह से ही कतारबद्ध होकर मतदाता अपनी बारी के इंतजार कर रहे हैं. इस क्रम में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
आम जनता के साथ सांसद जयंत सिन्हा ने भी कतारबद्ध होकर दिया वोट - MP Jayant Sinha voted
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा कतार में खडे होकर अपनी वोटिंग का इंतजार किया और मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि हम हजारीबाग में पड़ने वाले सभी विधानसभा में जीत हासिल करने जा रहे हैं,
ये भी पढ़ें:झारखंड में तीसरी बार गरजेंगे राहुल गांधी, महगामा और राजमहल में करेंगे जनसभा को संबोधित
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा कतार में खडे होकर अपनी वोटिंग का इंतजार किया और मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि हम हजारीबाग में पड़ने वाले सभी विधानसभा में जीत हासिल करने जा रहे हैं, जिसमें बरही, बरकट्ठा, हजारीबाग, मांडू और बड़कागांव विधानसभा शामिल है. जयंत सिन्हा ने यह भी कहा कि सिर्फ हजारीबाग ही नहीं हम राज्य में भी सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील भी किया है कि वह चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.