झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सांसद जयंत सिन्हा ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, आम लोगों से की वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने की अपील - हजारीबाग वैक्सीन न्यूज

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिया. इस मौके पर आम जनता से अपील भी किया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना डोज लें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

MP Jayant Sinha took second dose of vaccine
वैक्सीन की दुसरी डोज लेते सांसद

By

Published : Mar 31, 2021, 1:25 PM IST

हजारीबागःपूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज आज ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने आम जनता से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अपना डोज लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न सेंटरों में निःशुल्क वैक्सीन दी जा रही है. इसके अलावा भी प्राइवेट अस्पताल में भी वैक्सीन मिल रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों की बढ़ते संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 अप्रैल को 60 हजार लोगों की होगी RTPCR जांच

सासंद ने यह भी कहा कि वैक्सीन लेना जितना महत्वपूर्ण है उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क का उपयोग करें तभी हम लोग स्वस्थ रह सकते हैं. हर एक व्यक्ति समय पर पहुंचकर वैक्सीन ले. ताकि सभी इस महामारी से लड़ सकें.

वैक्सीन लेने के बाद सांसद जयंत सिन्हा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो बिल्कुल अच्छा महसूस कर रहे हैं. किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. लोगों के बीच में भ्रम है कि वैक्सीन लेने के बाद तबीयत खराब हो जाती है, यह सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details