हजारीबागःपूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज आज ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने आम जनता से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अपना डोज लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न सेंटरों में निःशुल्क वैक्सीन दी जा रही है. इसके अलावा भी प्राइवेट अस्पताल में भी वैक्सीन मिल रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों की बढ़ते संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 अप्रैल को 60 हजार लोगों की होगी RTPCR जांच
सासंद ने यह भी कहा कि वैक्सीन लेना जितना महत्वपूर्ण है उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क का उपयोग करें तभी हम लोग स्वस्थ रह सकते हैं. हर एक व्यक्ति समय पर पहुंचकर वैक्सीन ले. ताकि सभी इस महामारी से लड़ सकें.
वैक्सीन लेने के बाद सांसद जयंत सिन्हा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो बिल्कुल अच्छा महसूस कर रहे हैं. किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. लोगों के बीच में भ्रम है कि वैक्सीन लेने के बाद तबीयत खराब हो जाती है, यह सरासर गलत है.