झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, सांसद जयंत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने गुरुवार को निशुल्क एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मानव कल्याण फाउंडेशन की ओर से ये सेवा शुरु की गई है. सांसद ने कहा कि जिला के युवा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी कर रहे हैं, जो एक सराहनीय पहल है.

MP Jayant Sinha flagged off free ambulance service in Hazaribag
MP Jayant Sinha flagged off free ambulance service in Hazaribag

By

Published : Aug 26, 2021, 7:56 PM IST

हजारीबागः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शासन-प्रशासन अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है. इस संभावित लहर को लेकर समाजाजिक संगठन और समाजसेवी भी अपने-अपने स्तर से तैयारी में कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: उखड़ती सांसों को मिलेगा सहारा, JNAC सस्ते दरों पर उपलब्ध करागा एंबुलेंस

हजारीबाग के युवा समाजसेवी एकलव्य कुमार, जो मानव कल्याण फाउंडेशन भी संचालित करते हैं. उन्होंने निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हजारीबाग में की है. एंबुलेंस सेवा लेने के लिए मात्र तेल का ही पैसा देना होगा, एंबुलेंस को वातानुकूलित रखा गया है, साथ ही साथ इसमें ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ रांची मरीजों को पहुंचाएगी. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.

देखें पूरी खबर



सांसद ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हजारीबाग तीसरी लहर को लेकर तैयार है. यही नहीं वैक्सीनेशन का रफ्तार भी तेज हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क भी दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति घर से जब भी निकले मास्क का उपयोग हमेशा करें. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के युवा जिस तरह से समाज के प्रति अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत माना जा सकते है, जरूरत है ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित भी करने की.

सांसद जयंत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को किया रवाना

हजारीबाग के युवा अपने-अपने स्तर से समाज को कुछ देने की कोशिश पिछले कई दिनों से कर रहे हैं. इसी क्रम में मानव कल्याण फाउंडेशन ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हजारीबाग में की है. सेवा लेने के लिए महज तेल का पैसा ही देना होगा. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details