हजारीबाग:मुफस्सिल थाना अंतर्गत रोला गांव से कटकमसांडी जा रही बारात गाड़ी हजारीबाग इचाक थाना अंतर्गत कारीमाटी स्थित जुथाहा जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दूल्हे की बहन और उसके भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना की रफ्तार कम होते ही एक्टिव हुई बीजेपी, जनता से जुड़ने के लिए कार्यक्रम तय
हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मां और बेटा शामिल हैं. बेटे की उम्र लगभग 5 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. दरअसल, पूरा परिवार हजारीबाग के रोला गांव से कटकमसांडी शादी के लिए जा रहा था. इचाक थाना अंतर्गत जुथाहा जंगल में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खुशी मातम में बदल गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वैन से पूरा परिवार शादी के लिए घर से निकला था. इसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. गाड़ी असंतुलित हो गई और जंगल में ही पलट गई.
गाड़ी पलटने से 2 लोगों की मौत हुई. इसमें सितवा देवी और उसका 5 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार शामिल हैं. मृतक दूल्हे की सगी बहन है. 1 दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में पूरा परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर लड़की के घर वाले भी परेशान हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के माता-पिता भी नहीं है. ऐसे में उनकी परिजन बड़ी मुश्किल से शादी कर रहे थे.
दूल्हा राजेश कुमार घायलों का इलाज करवाकर शादी के लिए कटकमसांडी चला गया. उसका कहना है कि लगन है. इस कारण शादी करना मजबूरी भी है. दूसरी ओर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.