झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस - hazaribag

हजारीबाग में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अस्पताल

By

Published : Jun 19, 2019, 1:15 PM IST

हजारीबाग: जिला में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला का बयान दर्ज कराया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार महिला सुबह कहीं जा रही थी. इस दौरान महिला को 4 अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर जंगल ले गए. जहां उसके साथ अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर रास्ते में ही उसे छोड़ कर चले गए. महिला को अचेत देखकर स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां महिला ने डॉक्टर को पूरी बात बताई.

ये भी पढ़ें-हत्यारे देवर-भाभी को सजा, प्रेम प्रसंग के मामले में की थी हत्या

इस मामले की सूचना के बाद हजारीबाग पुलिस द्वारा महिला का बयान दर्ज कराया गया. महिला के बताए हुए स्थान जहां से अज्ञात अपराधियों ने उसे जबरन उठाया था, उस जगह की तफ्तीश की जा रही है. वहीं, पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है.

बता दें कि पीड़ित महिला के परिजन सदर अस्पताल में भर्ती थे और वो उनसे मिलने गई थी. वहीं, महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details