हजारीबाग: पेलावल थाना क्षेत्र में दलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़की शौच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
हजारीबाग में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म दूसरी ने भागकर बचाई इज्जत
पीड़िता के अनुसार, उसके साथ एक और लड़की थी, उससे भी दुष्कर्म करने की कोशिश की जा रही थी, पर वह अपनी इज्जत बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकली.
ये भी पढ़ें-पथ निर्माण विभाग ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- कई निर्माण कार्य जल्द धरातल पर दिखेंगे
पुलिस कर रही तलाश
पीड़ित परिवार पेलावल थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. जिन दो युवकों पर आरोप लगाया गया है, उनमें से एक नाबालिग है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.