झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मांडू विधायक जेपी पटेल 23 अक्टूबर को थामेंगे बीजेपी का दामन, कहा- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा JMM - jharkhand assembly election

विधायक जयप्रकाश भाई पटेल

By

Published : Oct 21, 2019, 4:03 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:13 PM IST

15:56 October 21

मांडू विधायक जेपी पटेल 23 अक्टूबर को थामेंगे बीजेपी का दामन, कहा- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा JMM

देखिए पूरी खबर

हजारीबाग: पिछले कई दिनों से हो रहे राजनीतिक विवाद को आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विराम दे दिया है. जयप्रकाश भाई पटेल आगामी 23 अक्टूबर को राजधानी रांची में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ बिगुल फूंका था और कहा था कि पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है और परिवारवाद की राजनीति कर रही है. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी पूरे राज्य में बढ़ गई थी.

बीजेपी में शामिल होंगे जेपी पटेल
पिछले 3 महीने से अधिक समय से मांडू विधानसभा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को लेकर संशय बरकरार थी कि आखिर जयप्रकाश भाई पटेल किस पार्टी में जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी 23 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान राजधानी रांची में कई वरीय नेता भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा है कि इसे लेकर पिछले कई दिनों से वह भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं से के संपर्क में थे. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह से भी उनका संपर्क था. तय समय अनुसार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

जेएमएम पर साधा निशाना
जयप्रकाश भाई पटेल ने एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला किया और कहा कि वह पार्टी अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पूरा पार्टी एक परिवार के आजू-बाजू घूम रहा है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय टेक लालबाबू विनोद महतो के आदर्श पर चलने वाली पार्टी अब हेमंत सोरेन के आसपास चल रही है. हेमंत सोरेन कभी भी विधायक और कार्यकर्ता को वह स्थान नहीं देते हैं जो उन्हें देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 65 पार का नारा लगाया है. वह धरातल पर तो उतरेगा ही और विपक्ष का नेता कौन बने इसके लिए भी बीजेपी पर आश्रित रहना पड़ेगा.

बीजेपी से उम्मीदवार बनेंगे जेपी
जयप्रकाश भाई पटेल ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्हें इस बार पार्टी उम्मीदवार भी बनाएगी. क्योंकि वे सिटिंग विधायक हैं. उनकी लोकप्रियता भी क्षेत्र में काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता और उन्हें मानने वाले थे वह अब झारखंड मुक्ति मोर्चा से दूर हो गए हैं. भरपूर सहयोग भी मांडू विधानसभा के वोटरों से मिलेगा. एक बार फिर से मांडू से विधायक बनेंगे.

ये भी पढ़ें: दुमकाः पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, नक्सलियों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम
जिस तरह से मांडू विधायक ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ आवाज बुलंद किया है. इसका विधानसभा चुनाव में क्या परिणाम मिलेगा यह देखने वाली बात होगी. इसके साथ ही साथ यह भी दिलचस्प होगा कि मांडू विधानसभा के वोटर किस ओर रुख लेते हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details