हजारीबागः जिले के चौपारण में एनएच-2 पर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से बरसात में लोगों के सामने कई प्रकार की समस्या आ खड़ी हुई हैं. जिसमें मुख्य रूप से नाली की समस्या हैं, नाली नहीं रहने के कारण बरसात का पानी एनएच-2 पर जम जाता हैं और लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा हैं. जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की थी. बरही विधायक ने चतरा मोड़ से चैथी मोड़ तक जीटी रोड के दोनों ओर पैदल घूम-घूमकर कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ सर्विस रोड और किनारे नाली का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्विस रोड अधूरा और नाली का नामोनिशान गायब मिला.
हजारीबाग: बारिश में एनएच-2 बना स्वीमिंग पुल, विधायक ने किया निरीक्षण - Flyover construction work troubles people in hazaribag
हजारीबाग के एनएच-2 पर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, जो बारिश में स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया है. वहीं एनएच-2 का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की. मामले की जानकारी के बाद बरही विधायक एनएच-2 का जायजा लेने पहुंचे.
ये भी पढे़ं-RJD ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का किया विरोध, अल्बर्ट एक्का चौक से निकाली साइकिल रैली
मौके पर बाजार के लोगों ने सर्विस रोड अधूरा निर्माण और नाली के नहीं बनने से घरों में घुस रहे पानी के बारे में विधायक से शिकायत की. कई लोगों ने बताया कि सर्विस रोड अधूरा रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वहीं धूल उड़ने के कारण कई लोग बीमारी से ग्रसित हो गए हैं. खानापूर्ति के लिए पानी का छीड़काव किया जाता है. घूमकर वापस लौटने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि चौपारण बाजार वासियों के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पहले के नाली को भर दिया गया और नया नाली का निर्माण नहीं किया गया. इसके कारण घरों और दुकानों में बरसात का पानी घुस जा रहा है. उन्होंने संवेदक को चेतावनी दिया है कि जनहित में पहले अधूरे सर्विस रोड का काम और नाली का निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया. इसके अलावा विधायक संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो जनता के द्वारा काम अवरुद्ध कर दिया जाएगा.