हजारीबाग: जिले के चौपारण में बढ़ते कोरोना के मामले में प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गई है. इसी क्रम में चौपारण के विभिन्न कंटेंनमेंट जोन से शरारतीतत्वों ने लगाए गए बैरिकेडिंग को हटा दिया था. जिसकी सूचना मिलते ही एसडीओ कुमार ताराचंद और डीएसपी मनीष कुमार ने चौपारण के विभिन्न कंटेंनमेंट जोन का जायजा लिया और फिर से बैरिकेडिंग करवाया. साथ ही पूरे जोन में लोगों को बैरिकेडिंग न खोलने को लेकर चेतावनी दी.
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में एसडीओ कुमार ताराचंद ने बताया कि इस बीमारी से सभी लोगों की मदद से ही जीता जा सकता है. पुलिस प्रशासन हर एक बैरिकेडिंग के पास उपलब्ध नहीं रह सकती. इस लिए हर जगह से स्थानीय लोगों को चिन्हित कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी है. साथ ही जो इसका उल्लंघन करेगा, उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई ऐसा करता है तो उनका फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.