हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के शिव मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखेने को मिला. जिसकी खबर सुनते ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ लगने लगी. दरअसल जिले शिव मंदिर में भगवान शंकर के सामने विराजमान नंदी भक्तों के हाथों से दूध पीते नजर आ रहे है.
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के शिव मंदिर में भगवान नंदी के दूध पीने की खबर से मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट गई. जिसे लोग भगवान का अवतार भी बता रहे. ग्रामीणों का कहना है कि चम्मच से नंदी के मुंह पर दूध रखने मात्र से नंदी धीरे-धीरे दूध पी रहे हैं.