झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा- आमलोगों की पॉकेट के मुताबिक होगा बजट, जयंत सिन्हा ने दिए सुझाव

3 मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीद है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि आने वाला बजट आमलोगों के हित में होगा. वहीं हजारीबाग सांसद ने राज्य सरकार को बजट में स्वास्थ्य विभाग पर फोकस करने की सलाह दी है.

minister-rameshwar-oraon-statement-on-state-budget-in-hazaribag
मंत्री रामेश्वर उरांव और सांसद जयंत सिन्हा

By

Published : Feb 18, 2021, 11:11 AM IST

हजारीबागः केंद्र सरकार अपना बजट पेश कर चुकी है. अब राज्य सरकार की बारी है. झारखंड में भी आगामी 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में हर एक आम और खास की नजर सरकार पर टिकी है कि आने वाले समय में किन-किन क्षेत्रों में रियायत मिलेगी और क्या सौगात मिलेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंःरामदास अठावले सत्ता के भूखे हैंः रामेश्वर उरांव

आगामी तीन मार्च को हेमंत सरकार अपना बजट पेश करेगी. इस बजट से हरेक शख्स को काफी उम्मीद है. केंद्र सरकार के बजट के बाद अब जनता यह देखना चाहती है कि राज्य सरकार उन्हें क्या सौगात दे रही है और किन-किन क्षेत्रों में रियायत देगी. ऐसे में हजारीबाग पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव ने आने वाले बजट की रूपरेखा बताई है. उनका कहना है कि हम लोग आम जनता के हित को देखकर यह बजट बनाने जा रहे हैं. जिसमें स्वास्थ्य रोजगार पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को कैसे आत्मनिर्भर किया जाए. हमलोग इस पर भी तैयारी कर रहे हैं. लोगों को आवास देने की भी व्यवस्था होगी. ऋण माफी को लेकर भी तैयारी चल रही है. कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता के पॉकेट को देखते हुए बनाया जाएगा. हम लोग कई क्षेत्रों में भी रियायत देने जा रहे हैं और कई सौगात भी.

हजारीबाग के सांसद और संसदीय वित्त समिति के सदस्य जयंत सिन्हा राज्य सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि विशेष रूप से इस वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र पर फोकस करने की जरूरत है. कुछ ऐसी व्यवस्था हो जिसमें निःशुल्क कोविड वैक्सीन आम जनता को मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को रोजगार पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल मिल खोलने की बात कही है. ऐसे में राज्य सरकार भी योजना में मदद करेगी तो हम लोग बड़ी संख्या में झारखंड के लोगों को रोजगार दे पाएंगे. वहीं उन्होंने शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि इस पर भी खर्च करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details