हजारीबागः जिले में ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कटकमसांडी प्रखंड के गोदखर के कंचनपुर में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस योजना का शिलान्यास किया. जिसके तहत लगभग 10 गांवों को लाभ मिलेगा. इस योजना में 16 करोड़ का खर्च किया जाएगा. जिसे 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंःपानी 'काला', स्याह खेत, फसल भी पड़ रही काली! कोल साइडिंग से बंजर हो रही जमीन
16 करोड़ की जलापूर्ति योजना का मंत्री ने किया शिलान्यास, 3 हजार घरों तक पहुंचेगा नल से पानी - हजारीबाग में जलापूर्ति योजना
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हजारीबाग के कंचनपुर में जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि 16 करोड़ की इस योजन से लगभग 3 हजार घरों तक पानी पहुंचेगा.
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कटकमसांडी प्रखंड में इस योजना से कुल 9 गांवों के 2,936 घरों में नल द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. इस योजना के पूर्ण होने के गदोखर, कंचनपुर एवं रोमी पंचायतों के कुल 9 गावों गदोखर, बलियंद, कदमा खुर्द, कंचनपुर, हेदलाग, गोविंदपुर, छड़वा, अतिया एवं जेलमा में निवास करने वाले 12413 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, अपितु दूर-दराज से पानी ढोकर लाने में लगने वाले समय और परिश्रम की भी बचत होगी.