झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक शाम आजादी के नामः कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री हफीजुल हसन

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्म उत्सव के अवसर पर हजारीबाग में एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री हफीजुल हसन अंसारी शामिल हुए.

minister-hafizul-hasan-attended-program-ek-sham-azadi-ke-naam-in-hazaribag
मंत्री हफीजुल हसन

By

Published : Oct 31, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:57 PM IST

हजारीबागः झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का एक दिवसीय दौरा हजारीबाग में रविवार को संपन्न हुआ. अपने दौरे के अंतिम दिन यहां उन्होंने एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही साथ कई कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके हौसले को बढ़ाने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, नमामि गंगे के तहत गंगा रन में दौड़ीं डीसी


पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में कई कार्यक्रम का आयोजन पूरे देशभर में किया जा रहा है. हजारीबाग में भी संस्था तरंग ग्रुप की ओर से शहर में एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर कार्यक्रम के संचालक ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का 146वां जन्म उत्सव है. ऐसे में हम लोगों की पूरी टीम की ओर से उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग, संगीत, नृत्य कला संबंधी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं का मंत्री हफीजुल हसन ने दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया. आजादी की थीम पर बच्चों ने मनमोहक और आकर्षक पेंटिंग्स बनायी. साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया.


इस मौके पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है कि हम हजारीबाग में सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म उत्सव मना रहे हैं. उनके द्वारा किए गए कार्य, देश की एकता और अखंडता के लिए काफी महत्व रखता है.

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details