झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 JCB में लगाई आग - हजारीबाग में उग्रवादियों ने जेसीबी में आग लगाई

Militants set fire to 2 JCB machines
2 JCB में लगाई आग

By

Published : Nov 4, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:06 PM IST

18:34 November 04

हजारीबाग: उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 JCB में लगाई आग

देखें पूरी खबर

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा गांव फटरिया पानी में सड़क निर्माण कर रहे दो जेसीबी मशीन को उग्रवादियों ने फूंक डाला. फटरिया पानी बड़कागांव प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती आंगों पंचायत में स्थित है. फटरिया पानी चारों ओर जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. जेसीबी वाहन के पास आसपास के पेड़ पौधे भी जल गए, घटना आज 12 बजे दिन की है. सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है. जेसीबी मशीन के मालिकों ने बताया कि उग्रवादियों ने ड्राइवर खलासी से मोबाइल छीन लिया गया था और वाहन जलाने के बाद मोबाइल वापस देकर चले गए.

घटना के बाद चालकों ने इसकी सूचना पास के पुलिस पिकेट अंबाटोला में आकर दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, केरेडारी थाना प्रभारी बमबम सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर की तरफ गए. चेलंगदाग से फटरिया पानी गांव तक सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल के द्वारा 5:5 किलोमीटर सीमेंट कंकरीट रोड का निर्माण किया जा रहा है. जिसका पैकेज नंबर जेएच-11 डब्लू,ए, पी 16 है. कार्यस्थल पर प्राक्कलन राशि नहीं लिखी हुई है. हालांकि बताया जाता है कि इस पक्की करण सड़क की प्राक्कलन राशि डेढ़ करोड़ है. सड़क  निर्माण की शुरुआत 25 अक्टूबर 2019 से की गई जिसे 24 जून 2020 तक पूरा करना था. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अब तक सड़क पूरी नहीं हो पाई है, सड़क निर्माण का प्रथम कार्य रोड का समतलीकरण जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा था, जिसका संवेदक विजय प्रसाद बताया जा है. जेसीबी वाहन बड़कागांव वन प्रमंडल के वनरक्षी चंदन सिंह और विजय साव बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लद्दाख के हाट स्प्रिंग का हिस्सा बने झारखंड पुलिस के कामेश्वर, डीजीपी ने किया सम्मानित

बड़कागांव पुलिस ने फटरिया पानी के आसपास क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी निमिया के पास दल बल के साथ सुरक्षा के लिए तैनात थे. सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर कारू यादव जोनल कमांडर मिथिलेश और एरिया कमांडर अनिल भुइयां द्वारा संवेदक को प्राक्कलन राशि के आलोक में 10 प्रतिशत लेवी की मांग की गई थी. संवेदक द्वारा नजरअंदाज किए जाने के कारण इस घटना के अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है. इस संगठन का दस्ता पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रह था.

Last Updated : Nov 4, 2020, 9:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details