हजारीबागः बरही अनुमंडलाधिकारी कुमार ताराचंद ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के मुद्दे पर अपने कार्यालय में बैठक की. बैठक में बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित यादव अनुमंडल दंडाधिकारी नाजिया अफरोज, डीएसपी मनीष कुमार भी उपस्थित थे. बरही अनुमंडल क्षेत्र के अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय के गणमान्य ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक के दौरान विभिन्न प्रदेशों से घर लौटे रहे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान कहा गया कि सभी कंपनियां अपने परियोजनाओं में स्थानीय प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया करवाएं. दोनों विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का संकट उतपन्न न हो इसके लिए सभी परियोजनाओ में प्रवासी मजदूरों के लिए अवसर उत्पन्न करना आज की जरूरत है. कंपनियां प्राथमिकता के आधार पर इस जिम्मेवारी का अनुपालन करें. इसके साथ ही कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग करें और आगामी बकरीद पर्व में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सौहार्द माहौल में पर्व का समापन किया जा सके. वहीं कुछ एक क्षेत्रों में प्रतिबंधित गौमांस के प्राप्त होने जैसी घटनाओं को लेकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसे अफवाहों के रोकथाम के संबंध में विचार करते हुए मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग की अपील की गई.