हजारीबाग: जिले के समाहरणालय सभागार में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य, बागवानी, सहित उन्नत और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इसके लिए समेकित प्रयासों के माध्यम से कृषि उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाकर कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चर्चा की गई. खासकर लॉकडाउन अवधि में जिले में आए प्रवासी मजदूरों और कुशल श्रमिकों को इससे जोड़ने की आवश्यकता है.
उपायुक्त ने कहा कृषि से संबंधित सभी विभागों में बेहतर समन्वय सहित क्षेत्रीय फील्ड अफसरों, गैर सरकारी संस्थाओं, कृषक मित्रों, स्वयंसेवकों को सक्रिय होकर परिणाम के लिए सार्थक प्रयास करना होगा. प्रखंड और जिलास्तरीय अधिकारी समन्वय बनाकर लगातार कृषि और किसानों से संबंधित संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग करते रहें.
कई प्रकार की योजनाएं संचालित