झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

MCI की टीम पहुंची हजारीबाग, इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद तेज

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्य टीम ने हजारीबाग सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के बाद एमसीआई के द्वारा सदर अस्पताल की ग्रेडिंग की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी.

एमसीआई ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : May 9, 2019, 8:04 PM IST

हजारीबाग: इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्य टीम ने हजारीबाग सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

एमसीआई ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

एमसीआई की टीम ने लिया जायजा
निरीक्षण के बाद एमसीआई के द्वारा सदर अस्पताल की ग्रेडिंग की जाएगी. उसके बाद ही अस्पताल में क्या कुछ कमी है और क्या कुछ बेहतर हो सकता है, जिससे मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल की पढ़ाई इस अस्पताल में हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए एमसीआई की टीम ने पूरा जायजा लिया है.

अस्पताल का निरीक्षण
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों की संख्या से लेकर जो सुविधा दी जा रही है, हजारीबाग सदर अस्पताल के द्वारा मरीजों से उसकी भी विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्य टीम अलग-अलग समूह बनाकर अस्पताल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-JVM प्रत्याशी प्रदीप यादव के खिलाफ 164 का बयान दर्ज, पीड़िता ने कहा- वो ताकतवर हैं, तो मैं भी कमजोर नहीं

इसी शैक्षणिक सत्र से मेडिकल की पढ़ाई
निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने किसी भी तरह का फीडबैक अस्पताल प्रबंधन को नहीं दिया है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टरों का कहना है कि टीम काफी संतुष्ट है और संभावना लगाई जा रही है, इसी शैक्षणिक सत्र से हजारीबाग में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details