हजारीबाग: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग में वार्ड, लैब, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक समेत तमाम बिंदुओं के वर्तमान हालत का जायजा लिया. दरअसल झारखंड सरकार ने मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम कमियों को दूर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर की थी. ऐसे में पहले की कमियों को दूर किया गया है या नहीं इस बात की जांच को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग पहुंची है. हालांकि टीम के सदस्यों ने यह नहीं बताया कि उन्होंने जांच के दौरान क्या पाया है, क्योंकि एमसीआई की टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
वहीं, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि टीम ने तमाम बिंदुओं का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही दस्तावेज की भी जांच की गई है और अब यह रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. वहीं, इस मामले से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी है कि 19 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपना है. इस कारण यह जांच काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है.