झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जारी हुआ विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड, सेवा वर्ष- 2021 पुस्तिका में विधायक की उपलब्धियों का लेखा जोखा - हजारीबाग की खबर

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. इस मौके पर सेवा वर्ष- 2021 पुस्तिका का लोकार्पण किया गया. पुस्तिका में विधायक के विकास कार्यों का पूरा लेखा जोखा दिया गया है. विधायक का रिपोर्ट कार्ड को देखकर बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रशंसा की है.

manish jaisawal releases report
मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Jan 8, 2022, 10:40 PM IST

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. हरेक साल विधायक खुद ही अपने विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रखते आ रहे हैं. लेकिन इस साल उनकी तबियत खराब होने की वजह से बीजेपी कार्यकर्तांओं ने विधायक का रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने प्रस्तुत किया है.

ये भी पढे़ं- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द शुरू होगा आरटी पीसीआर टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे बात- मनीष जायसवाल

"सेवा वर्ष- 2021" पुस्तिका का लोकार्पण
इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल के कार्यकाल के दूसरे वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 को सेवा वर्ष के रूप में मनाया गया. इस दरम्यान उनके विकास कार्यों से संबंधित पुस्तिका सेवा वर्ष-2021 का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया. जिसमें विधायक मनीष जायसवाल द्वारा वर्ष 2021 में किए गए अपने सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है. पुस्तिका में कोरोना के द्वितीय लहर के दौरान किए गए कार्य, हजारीबाग में सिलसिलेवार हुए केरोसिन ब्लास्ट कांड के दौरान किए गए काम, धर्मांतरण के ख़िलाफ़ उठाए गए कदम , सदन मे की गई गतिविधियां, पार्टी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों, का जिक्र किया गया है.

विधायक मनीष जायसवाल की प्रशंसा

पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं विधायक मनीष जयसवाल की प्रशंसा की और कहा कि वे सर्व सुलभ जनप्रतिनिधि हैं. जिनके द्वारा कोरोना काल के अलावा भी कई काम किए गए. जिसका लाभ आम लोगों को मिला. उनके द्वारा गरीब परिवार की बेटी जिनकी शादी होनी है उन्हें सुहागन वस्त्र भी बतौर तोहफा दिया गया. इसके अलावा कोरोना लहर में उन्होंने निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर आम जनता को मुहैया कराया. साथ ही साथ लगभग 5 लाख लोगों को भोजन कराया गया. लाखों की संख्या में मास्क का वितरण किया गया. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कई काम किए हैं. केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को भी हजारीबाग में उतारा गया जिसमें हर घर में नल प्रमुख है.

कोरोना पॉजिटिव हैं विधायक मनीष जायसवाल

बता दें कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की है. बीती रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद रांची इलाज कराने के लिए गए.जहां उनका कोरोना जांच कराया गया. आज उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे रांची में ही होम आइसोलेशन में है. यही वजह है कि वे अपने एक साल का लेखा जोखा आम जनता के सामने प्रस्तुत करने नहीं आ सके.

विधायक मनीष जायसवाल का ट्वीट

मौजूद रहे बीजेपी के कई नेता

इस मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के पिता और पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, भाजपा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास कुमार सिन्हा, समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details